माध्यमिक स्तर की छात्राओं के छात्रावास जीवन का शैक्षणिक प्रदर्शन पर समायोजन के प्रभाव का अध्ययन
Abstract
छात्रावास परिवार से अलग दूरस्वराज के क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण करने आए छात्र-छात्राओं का निवास स्थान है जो विधालय एवं संस्थाओं या समुदायों द्वारा संचालित होते है इसमें विद्यार्थियो के शारीरिक मानसिक व नैतिक गुणों के साथ भोजन एवं मनोरंजर के साधन भी उपलब्ध होते हैं। आज के बदलते परिवेश में एक ओर जहाँ भौतिकवादी विचारधारा बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर अध्ययन का दबाव व चुनौतियां भी विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा बन गये हैं। छात्रावास में रहते हुए कई ऐसी परिस्थितियाँ निर्मित होती हैं जो विद्यार्थी के व्यवहार में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रभाव डालती है।